Wednesday, September 9, 2015

निफ्टी 7818.6 पर बंद, सेंसेक्स 402 अंक उछला


अच्छे ग्लोबल संकेतों से लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार ने दौड़ लगाई है। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 7800 के पार निकल गया था, तो सेंसेक्स में करीब 450 अंकों की मजबूती देखने को मिली थी। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,820.56 का ऊपरी स्तर छूआ है, तो निफ्टी ने 7,846 के ऊपरी स्तर तक दस्तक दी है। अंत में सेंसेक्स और निफ्टी 1.75 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

दरअसल, कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार 2.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए। अमेरिकी बाजारों के लिए मंगलवार का कारोबारी सत्र साल का दूसरा बेहतरीन दिन साबित हुआ है। वहीं एशियाई बाजार 1.5-7.2 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। जापान का बाजार निक्केई 7.2 फीसदी चढ़कर 18,770 के स्तर पर बंद हुआ है। जनवरी 1994 के बाद निक्केई में एक दिन की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है। इन्हीं बेहतर संकेतों ने घरेलू बाजारों में जोश भरने का काम किया।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स करीब 2 फीसदी बढ़कर 12,650 के आसपास बंद हुआ है जबकि दिन में ये इंडेक्स 12,700 तक पहुंचा था। इसके अलावा बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 10,675 के स्तर पर बंद हुआ है जबकि दिन में ये इंडेक्स 10,700 के पार निकला था।

बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में ही बंद हुए हैं। लेकिन मेटल, ऑटो, रियल्टी, पावर, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई के मेटल, ऑटो, रियल्टी, पावर, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और बैंकिंग इंडेक्स में 3.5-1.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी करीब 1.5 फीसदी बढ़कर 16,580 के आसपास बंद हुआ है जबकि दिन में ये इंडेक्स 16,800 के करीब पहुंचा था।

आज बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 401.7 अंक यानि 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 25,719.6 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 130.3 अंक यानि 1.7 फीसदी की तेजी के साथ 7,818.6 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई के 30 में से 27 और निफ्टी के 50 में से 42 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं।

आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में एनएमडीसी, हिंडाल्को, वेदांता, एनटीपीसी, टाटा स्टील, केर्न इंडिया, जी एंटरटेमेंट, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एसीसी, ग्रासिम, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और पीएनबी जैसे दिग्गज शेयरों में 9-2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा 0.7 फीसदी, सन फार्मा 0.7 फीसदी, गेल 0.5 फीसदी, विप्रो 0.5 फीसदी और बीपीसीएल 0.1 फीसदी तक लुढ़के हैं।

मिडकैप शेयरों में चेन्नई पेट्रो, एम्टेक ऑटो, मैक्लॉयड रसेल, वेलस्पन इंडिया और सुजलॉन एनर्जी सबसे ज्यादा 12.2-8.2 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में नितिन फायर, स्किपर, गीतांजलि जेम्स, फोर्ब्स गोकक और पटेल इंजीनियरिंग सबसे ज्यादा 19.7-10.6 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।
Source - hindi.moneycontrol

No comments: