Sunday, June 14, 2015

छोटे शहरों पर ध्यान केंद्रित करेगी डेल



पर्सनल कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी डेल शहरी इलाकों में घटती बिक्री की भरपाई के लिए छोटे शहरों व कस्बाई इलाकों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर विचार कर रही है। कंपनी के मुताबिक, पिछले एक साल में टियर-1 व टियर-2 के मुकाबले टियर-3 व टियर-4 शहरों में बिक्री 2.5 गुना तेजी से बढ़ी है। इसके अलावा डेल अपनी पहुंच मौजूदा 600 शहरों से बढ़ाकर 825 करने की कोशिश में जुटी है। इसके अलावा डेल इंडिया एक्सक्लूसिव स्टोर की संख्या 340 से बढ़ाकर 480 करने और मौजूदा 1000 शहरों के मुकाबले 1200 शहरों में वितरण के विस्तार की योजना बना रही है।

डेल इंडिया के उपाध्यक्ष (उपभोक्ता व छोटे कारोबार) पी कृष्णकुमार ने कहा, स्मार्टफोन की लोकप्रियता को मैं पीसी कारोबार के लिए खतरे के तौर पर नहीं देखता। इसके बजाय लोग स्मार्टफोन के जरिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करने के बाद लोग अब लैपटॉप व डेस्कटॉप की ओर लौट रहे हैं। उन्होंने कहा, खास तौर से टियर-3 व टियर-4 शहरों के लोग पीसी की ओर लौट रहे हैं। कृष्णकुमार ने कहा, डेल लगातार पीसी का मजबूत समर्थक बनी रहेगी।

Source - hindi.business-standard.

No comments: